Posts

Showing posts from October, 2018

GST में गुड्स वापसी के नियम (treatment of goods return in GST)

आओ GST सीखें: दोस्तों कुछ इंडस्ट्री में गुड्स वापसी बहुत अधिक मात्रा में होती है, इसके ट्रीटमेंट एवं प्रोसीजर को ले कर बहुत कंफ्यूज़न रहती है। आओ आज गुड्स वापसी के समय अपनाये जाने वाले विभिन्न विकल्पों की चर्चा करें। गुड्स वापसी का 2 तरीके से ट्रीटमेंट किया जा सकता है: 1. गुड्स वापसी को विक्रय मान कर फ्रेश इनवॉइस जारी कर दिया जाए। या 2. गुड्स वापसी पर विक्रेता द्वारा क्रेडिट नोट जारी कर दिया जाये। OPTION 1 : Return of Goods to be treated as Fresh Supply a. जी हां, पहला तरीका ये ही है कि गुड्स वापिस करते टाइम इसको फ्रेश सप्लाई मानकर sale इनवॉइस जारी कर दिया जाए। b. ये एक आसान तरीका है। इसमें गुड्स वापस करने वाला एक इनवॉइस के जरिये माल वापस कर देगा और sale की तरह उस इनवॉइस को अपनी GSTR 1 में दिखायेगा। c. माल प्राप्ति करने वाला इन गुड्स पर ITC ठीक उसी तरह क्लेम करेगा जैसे वो फ्रेश माल purchase करते समय करता है। d. ITC  reversal इत्यादि के अन्य सभी नियम लागू होंगे। OPTION 2 : Return of Goods by issuing credit notes : a. दूसरा तरीका ये है कि गुड्स को वापिस सप्लायर के क्रेडिट नोट

GST में TDS के प्रावधानों का पोस्टमार्टम

आओ GST सीखें: दोस्तों आजकल GST का सबसे हॉट topic GST में TDS के प्रावधानों का एप्लीकेबल होना है। सब घबरा रहे हैं कि क्या सरकार ने अब GST में TDS रूपी नया compliance तो कहीं उन पर थोप तो नहीं दिया। रोज़ बहुत सारे फ़ोन आने शुरू हो चुके हैं। दोस्तों घबराएं मत, GST में TDS के प्रावधान सबके लिए नहीं हैं। ये केवल कुछ लोगों पर एप्लीकेबल हैं। सरल आम लोगों के शब्दों में यह कह सकते हैं कि ये सरकारी या उसके जैसी संस्था पर ही लागू होगी। Section 51 के अनुसार कुछ entity 2% GST TDS काट कर पेमेंट करेगी अगर टोटल basic contract amount 250000 से ज़्यादा है तो। आओ GST में TDS के प्रावधानों के 10 सवालों का पोस्टमार्टम करें। 1. TDS किसको काटना है : --------------------------- (a) a department or establishment of the Central Government or State Government; or (b) local authority; or (c) Governmental agencies; or (d) such persons or category of persons as may be notified by the Government on the recommendations of the Council अभी तक निम्न persons को नोटिफाई किया गया है: Persons notifi