Posts

Showing posts with the label GST return

GST में गुड्स वापसी के नियम (treatment of goods return in GST)

आओ GST सीखें: दोस्तों कुछ इंडस्ट्री में गुड्स वापसी बहुत अधिक मात्रा में होती है, इसके ट्रीटमेंट एवं प्रोसीजर को ले कर बहुत कंफ्यूज़न रहती है। आओ आज गुड्स वापसी के समय अपनाये जाने वाले विभिन्न विकल्पों की चर्चा करें। गुड्स वापसी का 2 तरीके से ट्रीटमेंट किया जा सकता है: 1. गुड्स वापसी को विक्रय मान कर फ्रेश इनवॉइस जारी कर दिया जाए। या 2. गुड्स वापसी पर विक्रेता द्वारा क्रेडिट नोट जारी कर दिया जाये। OPTION 1 : Return of Goods to be treated as Fresh Supply a. जी हां, पहला तरीका ये ही है कि गुड्स वापिस करते टाइम इसको फ्रेश सप्लाई मानकर sale इनवॉइस जारी कर दिया जाए। b. ये एक आसान तरीका है। इसमें गुड्स वापस करने वाला एक इनवॉइस के जरिये माल वापस कर देगा और sale की तरह उस इनवॉइस को अपनी GSTR 1 में दिखायेगा। c. माल प्राप्ति करने वाला इन गुड्स पर ITC ठीक उसी तरह क्लेम करेगा जैसे वो फ्रेश माल purchase करते समय करता है। d. ITC  reversal इत्यादि के अन्य सभी नियम लागू होंगे। OPTION 2 : Return of Goods by issuing credit notes : a. दूसरा तरीका ये है कि गुड्स को वापिस सप्लायर के क्रेडिट ...

लो जी GST में कुछ clarical error के लिए अब आपकी गाड़ी कब्जे में नहीं ली जाएगी बल्कि 1000 रुपये की पेनल्टी ले कर छोड़ दी जाएगी!

आओ GST सीखें: लो जी GST में कुछ clarical error के लिए अब आपकी गाड़ी कब्जे में नहीं ली जाएगी बल्कि 1000 रुपये की पेनल्टी ले कर छोड़ दी जाएगी! गलती की है तो भुगतना पड़ेगा, कोई माफी नहीं है, और ना ही बहाना चले...

How to file Form GSTR 3B - (GSTR 3B return का पंचनामा)

आओ GST सीखें: Points regarding GSTR 3B: 1. What is GSTR 3B? GSTR 3B is a simple and summarised return form to be filed for the month of July and August. Assessee must file a separate GSTR 3B for each GSTIN . Invoice level information not required while filing this Return form. Only total values for each field have to be provided, this value must be for the month for which you are filing. Detailed return i.e. GSTR 1, 2 and 3 for the months of July and August will be filed later. 2. Does Every GST Registrant need to file GSTR 3B? No, Following GST Registrants need not file GSTR 3B: 1. Registrant who opt for composition scheme, 2. Input Service Distributor (ISD) 3. Non-Resident Taxable person (NRTP) 4. Suppliers of online information and database access or retrieval services (OIDAR), who have to pay tax themselves (as per Section 14 of the IGST Act). 3. Is it mandatory to file GSTR 3B? Filing of GSTR 3B is mandatory for GST registrants except the above mentioned re...